18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआइजी ने दिया दो टीओपी का आश्वासन

जनसंवाद में डीआइजी ने दिया दो टीओपी का आश्वासनफोटो 26 जीएमएच 2गम्हरिया. गम्हरिया थाना क्षेत्र की सीमा को देखते हुए क्षेत्रीय स्तर पर यहां दो टीओपी निर्माण का प्रयास किया जायेगा, ताकि दूर दराज की जनता को अपनी समस्या को लेकर लंबी दूरी तय कर थाना नहीं आना पड़े. गम्हरिया थाना के नये भवन में […]

जनसंवाद में डीआइजी ने दिया दो टीओपी का आश्वासनफोटो 26 जीएमएच 2गम्हरिया. गम्हरिया थाना क्षेत्र की सीमा को देखते हुए क्षेत्रीय स्तर पर यहां दो टीओपी निर्माण का प्रयास किया जायेगा, ताकि दूर दराज की जनता को अपनी समस्या को लेकर लंबी दूरी तय कर थाना नहीं आना पड़े. गम्हरिया थाना के नये भवन में रविवार को पुलिस व जनता के बीच आयोजित जनसंवाद में पहुंचे डीआइजी आरके धान ने उक्त आश्वासन जनता को दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीपीओ नरेश कुमार, संचालन थाना प्रभारी आदिकांत महतो व धन्यवाद ज्ञापन डीएसपी सत्यनारायण रजक ने किया. श्री धान ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए क्षेत्र में सीसीटीवी व महिला अपराध रोकने के लिए महिला कोषांग की व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को भी शीघ्र दुरूस्त कर लिया जायेगा. इस मौके पर एसपी इंद्रजीत माहथा, एएसपी दीपक सिन्हा, एसडीपीओ नरेश कुमार, इंस्पेक्टर कनक भूषण, बीडीओ लक्ष्मी नारायण किशोर, सीओ जितेंद्र मुंडा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अमृत महतो, मुखिया जवाहर लाल माहली व भगवान सिंह समेत विभिन्न थाना के थाना प्रभारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि व जनता उपस्थित थे.ये रहा प्रमुख मुद्दा नदी पार के चार पंचायतों में पहुंचने के लिए पुलिस को जुगसलाई होकर जाना पड़ता है. इसको देखते हुए उक्त क्षेत्र में एक तथा गम्हरिया लाल बिल्डिंग क्षेत्र में एक टीओपी का निर्माण हो. दुर्गापूजा मैदान से उषा मोड़ के बीच मुख्य मार्ग पर एक कटिंग की व्यवस्था हो. लाल बिल्डिंग बोलाइडीह रोड को जाममुक्त करने तथा क्षेत्र को नशामुक्त क्षेत्र बनाने के लिए अभियान चलाने की मांग आदि शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें