सरायकेला : डीटीओ ऑफिस में पदस्थापित होने व फर्जी रूप से डीटीओ के नाम पर वाहन संचालकों से पैसा वसूलने वाले होमगार्ड के जवान अनवर खान पर शिकंजा कसा जायेगा. उक्त बातें एसपी इंद्रजीत महथा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. एसपी महथा ने कहा कि आये दिन शिकायत मिलती थी कि अनवर खान नाम का एक व्यक्ति जो होमगार्ड का जवान है और सरायकेला डीटीओ के नाम पर ट्रांसपोर्टरों से पैसा वसूलता है.
मामले कि शिकायत मिलने पर जिला परिवहन विभाग से इसकी जानकारी ली गयी. जिसमें परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एक वर्ष से वह परिवहन ऑफिस में प्रतिनियुक्त नहीं है. एसपी ने कहा कि अब बात साफ हो गया है कि अनवर खान फर्जी तरीके से परिवहन विभाग के नाम पर वसूली कर रहा था.
अब उस पर पुलिसिया शिकंजा कसा जायेगा. एसपी ने कहा कि वाहनों कि जांच अभियान डीटीओ व पुलिस के सहयोग से होता है. अनवर खान के अलावा अगर कोई भी व्यक्ति वैसा करता है तो वह अवैध कार्य है. साथ ही अनवर खान अगर कहीं भी चेकिंग में सम्मिलित होता है तो इसकी सूचना मोबाइल संख्या 9431706529 पर दे ताकि उसे दबोचा जा सके. साथ ही कानूनी कार्रवाई की जा सके .
एसपी ने कहा कि इस तरह के अवैध कार्य पर अंकुश लगाने के लिए जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है, कि तत्काल कार्रवाई कर प्राथमिकी दर्ज की जाये. साथ ही एसपी ने जिला के सभी ट्रांसपोर्टरों व वाहन संचालकों को आग्रह किया है कि अवैध कार्य में कोई ऐसा व्यक्ति लिप्त पाया जाता है, तो तुरंत सूचना दें.