– पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री के संदेश को सुनेंगे पंचायत प्रतिनिधि- पंचायत कार्यालयों में लगाया जायेगा टीवी या रेडियो संवाददाता, खरसावां सरायकेला- खरसावां जिला के सभी 135 पंचायतों में शुक्रवार को पंचायत दिवस कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. पंचायती राज विभाग के निदेशक शिवेंद्र सिंह ने जिला के उपायुक्त, उप विकास आयुक्त तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक अभियंता को पत्र लिख कर निर्देश दिया है, कि 24 अप्रैल को जिला के जिला परिषद कार्यालय, सभी पंचायत कार्यालय व ग्राम पंचायत कार्यालय में पंचायत दिवस पर समारोह आयोजित की जाये. पत्र में कहा गया है कि 24 अप्रैल को ही राष्ट्रपति ने 73 वां संविधान संशोधन विधेयक पर सहमति प्रदान की थी. त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था लागू किया गया था तथा इसी तिथि पर पंचायत दिवस मनाया जाता है. दूसरी ओर भारत सरकार के पंचायती राज विभाग के सचिव एसएम विजयानंद ने पत्र लिख कर निर्देश जारी किया है, कि पंचायती राज दिवस पर सुबह 10 से 11.30 बजे तक नयी दिल्ली में पंचायती राज दिवस पर कार्यक्रम आयोजित की जायेगी, जिसका उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. पूरे कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन व रेडियो पर किया जायेगा. श्री विजयानंद ने पत्र में मुख्य रुप से सभी ग्राम पंचायत कार्यालयों में पंचायत प्रतिनिधियों को उक्त कार्यक्रम दिखाने या सुनाने के लिए टीवी या रेडियो की व्यवस्था करने को कहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
जिला के 135 पंचायतों में आज मनेगा पंचायत दिवस
– पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री के संदेश को सुनेंगे पंचायत प्रतिनिधि- पंचायत कार्यालयों में लगाया जायेगा टीवी या रेडियो संवाददाता, खरसावां सरायकेला- खरसावां जिला के सभी 135 पंचायतों में शुक्रवार को पंचायत दिवस कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. पंचायती राज विभाग के निदेशक शिवेंद्र सिंह ने जिला के उपायुक्त, उप विकास आयुक्त तथा जिला परिषद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement