18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी कलाओं को एक मंच पर लायेगी सरकार : बाउरी

सरायकेला : राज्य सरकार सभी लोक कलाओं को झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर एक मंच पर लायेगी. सरायकेला के साथ पूरे झारखंड कला सांस्कृतिक के मामले में काफी धनी है. कलाकारों को सरकार सम्मान देगी, ताकि छऊ महोत्सव के आयोजन के उदेश्य को पूरा किया जा सके. उक्त बातें खेल एवं कला सांस्कृतिक विभाग […]

सरायकेला : राज्य सरकार सभी लोक कलाओं को झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर एक मंच पर लायेगी. सरायकेला के साथ पूरे झारखंड कला सांस्कृतिक के मामले में काफी धनी है. कलाकारों को सरकार सम्मान देगी, ताकि छऊ महोत्सव के आयोजन के उदेश्य को पूरा किया जा सके.

उक्त बातें खेल एवं कला सांस्कृतिक विभाग व जिला प्रशासन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय छऊ महोत्सव सह चैत्र पर्व के समापन समारोह को संबोधित करते हुए खेल मंत्री अमर बाउरी ने कही. सरायकेला का छऊ समेत विभिन्न सांस्कृतिक धरोहरों कि चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इनका भारतीय इतिहास के साथ घनिष्ठ संबंध है.

उन्होंने महोत्सव में विभिन्न राज्यों से लोक नृत्य के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कलाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे छऊ महोत्सव का उदेश्य पूरा होगा. कार्यक्रम में स्वागत भाषण उपायुक्त चंद्रशेखर ने दिया. कार्यक्रम के अंतिम दिन का उदघाटन मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर सांसद लक्ष्मण गिलुवा, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, खादी ग्रामोउद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदू के अलावा कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

बिरसा स्टेडियम में छऊ स्मारिका महुरी का हुआ विमोचन

इस मौके पर छऊ स्मारिका महुरी का विमोचन किया गया. स्थानीय बिरसा स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय छऊ महोत्सव सह चैत्र पर्व के समापन समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास, खेलकूद एवं सांस्कृतिक मंत्री अमर कुमार बाउरी, सांसद लक्ष्मण गिलुवा, खरसावां विधायक दश्रथ गागराई उर्फ कृष्णा गागराई, खादी ग्रामोउद्योग बोर्ड के चेयरमैन जयनंदू, उपायुक्त चंद्रशेखर, एसपी इंद्रजीत महथा, एसडीओ संजीव कुमार बेसरा समेत अन्य अधिकारियों द्वारा विमोचन किया गया. स्मारिका प्रत्येक वर्ष प्रकाशन किया जाता है, जिसमें छऊ से संबंधित लेख के साथ सरायकेला के सांस्कृति व धार्मिक धरोहर को समाहित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें