चांडिल : चांडिल प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को दो बालू घाटों की निलामी की गयी़ प्रखंड के तारकुआं और मानीकुई घाट को कुल 77 लाख 40 हजार रुपये में तीन वर्ष के लिए नीलाम किया गया़ बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में जिला खनन पदाधिकारी, चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी, प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अचंल अधिकारी, खान निरीक्षक, संबंधित मुखिया आदि की उपस्थिति में बालू घाटों की नीलामी प्रारंभ की गयी.
नीलामी के दौरान स्वर्णरेखा नदी के रुदिया पंचायत अंतर्गत तारकुआं घाट के लिए कुल छह और भादुडीह पंचायत के मानीकुई घाट के लिए चार लोग शामिल हुए़ तारकुआं बालू घाट को लाल मोहन महतो ने सर्वाधिक बोली लगाकर कुल 44 लाख 90 हजार में और मानीकुई घाट को सुजीत महतो ने कुल 32 लाख 50 हजार रुपये की बोली लगाकर अपने नाम कर लिया़
दोनों घाटों की नीलामी हुई थी रद्द : चांडिल प्रखंड के तारकुआं और मानीकुई बालु घाट की नीलामी दो मार्च को ही हुई थी़ नीलामी के बाद किसी कारणवश इसे रद्द कर दिया गया था़ उस वक्त दोनों बालू घाटों को लाल मोहन महतो ने ही सबसे अधिक बोली लगाकर हासिल किया था़ जिला प्रशासन के द्वारा आठ अप्रैल को नीलामी की तिथि निर्धारित किये जाने के बाद बुधवार को दोनों बालू घाटों की नीलामी की गयी.
चांडिल के कुल नौ बालू घाटों में आठ हुआ निलाम: चांडिल प्रखंड में बालू घाटों की कुल संख्या नौ है़ इनमें से नीलामी की प्रक्रिया समाप्त होने तक आठ बालू घाटों की नीलामी हो चुकी है. कपाली के एक मात्र बालू घाट के लिए किसी ने भी आवेदन नहीं दिया है. जिला के बालू घाटों की नीलाम करने के लिए प्रशासन ने दो, नौ और 16 मार्च की तिथि निर्धारित की थी. चांडिल में दो मार्च को हुए नीलामी को रद्द कर दिया गया था़ नौ मार्च को हुए नीलामी में तामुलिया पंचायत के तीन बालू घाट डोबो, गौरी व पुडीसिली और चिलगु पंचायत के दो बालू घाट कारनीडीह की नीलामी हुई थी. तामुलिया के बालू घाटों को सुभाष चंद्र बोस और चिलगु का ओम प्रकाश लायक ने लिया है़