हिरणपुर : प्रखंड के तोड़ाइ लैंपस में बुधवार को सैकड़ों खाताधारियों ने ताला जड़ दिया. खाताधारी मैच्यूरीटी पूरी होने के तीन महीने बाद भी जमा राशि का भुगतान नहीं किये जाने को लेकर आक्रोशित थे.
बुधवार को खाताधारियों द्वारा लैंपस में ताला जड़ देने के कारण पाकुड़िया प्रखंड के लैंपस सचिव जो गोदाम से धान लेने पहुंचे थे उन्हें ट्रक संख्या डब्लुबी 59-5111 को लेकर बैरंग वापस लौटना पड़ा.
खाताधारी मनोहर मंडल, भूपेन सिंह, मानिक दास, मो. अख्तर, जगन्र्नाथ गुप्ता, नेपाल मंडल, जनक दास आदि ने बताया कि जब तक जमा राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा लैंपस का ताला खोलने नहीं दिया जायेगा. उक्त खाताधारियों ने बताया कि मैच्यूरीटी राशि के भुगतान को लेकर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी व डीसी का भी ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जिसके चलते मजबूरन लैंपस में ताला लगाना पड़ा.