21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी ने की विकास योजनाओं की समीक्षा, चार को शो-कॉज

फोटो16 एसेकेल 6 – बैठक करते डीडीसी.प्रतिनिधि, सरायकेलाजिला समाहरणालय में उपविकास आयुक्त रेमंड केरकेट्टा ने विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में अनुपस्थित चार पदाधिकारी बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी आदित्यपुर व सरायकेला के कार्यपालक अभियंता व आरइओ के कार्यपालक अभियंता को शो-कॉज जारी किया है. बैठक में डीडीसी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क […]

फोटो16 एसेकेल 6 – बैठक करते डीडीसी.प्रतिनिधि, सरायकेलाजिला समाहरणालय में उपविकास आयुक्त रेमंड केरकेट्टा ने विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में अनुपस्थित चार पदाधिकारी बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी आदित्यपुर व सरायकेला के कार्यपालक अभियंता व आरइओ के कार्यपालक अभियंता को शो-कॉज जारी किया है. बैठक में डीडीसी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए सड़क का निर्माण कर रही कार्य एजेंसी एनपीसीसी से आवश्यक जानकारी ली. बैठक में एनपीसीसी के प्रतिनिधि ने बताया कि जिला में दसवीं योजना के तहत कुल 50 सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें से सात सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. जबकि 20 सड़कों का निर्माण मार्च तक पूरा हो जायेगा. बाकी सड़कों को 15 जून तक पूरा कर लिया जायेगा. बारहवें फेज में 30 योजनाओं को लिया गया है. इसमें 10 में कार्य शुरू हो गया है. 20 सड़कों का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है. ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल की योजनाओं की समीक्षा करते हुए समाज कल्याण विभाग के 143 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें से 20 योजनाओं में जमीन के अभाव के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. उन योजनाओं में कार्य जल्द शुरू करने के लिए सीडीपीओ सीओ के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया है. लघु सिंचाई विभाग में दो चेकडैम में जो 31 मार्च तक पूरा कर लिया गया है. बैठक में डीपीओ सुरेश कुमार राय के अलावा कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें