सरायकेला: ईचागढ़ के विधायक साधु चरण महतो का हिदीबिली गांव में भूमि रक्षा एकता मंच एवं कालियाडुंगरी में भाजपा प्रखंड कमेटी व घाघी गांव के ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया. हिदीबिली गांव में भूमि रक्षा एकता मंच द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सबों के कारण हम विधानसभा तक पहुंचने में सफल रहे हैं. यहां की जनसमस्याओं के समाधान करने के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे.
कालियाडुंगरी भाजपा प्रखंड कमेटी द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए साधुचरण महतो ने कहा कि विकास के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे. क्षेत्र के विकास हेतु सिंधुकोपा में जल्द ही पूल का निर्माण होगा. गोहीरा गांव में पूल निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है.
क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यहां के पांच पंचायत बड़ाकांकड़ा, नारायणपुर, बांधडीह, चमारू व एक अन्य पंचायत के 15 -15 इंटर साइंस पास एसटी, एससी,ओबीसी वर्ग के युवाओं को नि:शुल्क इंजीनियरिंग पढ़ाई कराने की बातें कही. इसके अलावे घाघी गांव में भी उनका स्वागत किया गया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रखंड अध्यक्ष विजय महतो ने किया जबकि संचालन निर्मल आचार्य ने किया. मौके पर सुभाष आचार्य, कारू हेंब्रम,अभिषेक आचार्य, जयचांद महतो, मनोहर महतो, गणेश महतो,निर्मल गोराई के अलावे कई भाजपाई उपस्थित थे.