सरायकेला : प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति हेतु जिला प्रशासन द्वारा जारी मेधा सूची में आवेदकों की काउंसलिंग हेतु पदाधिकारी प्रतिनियुक्त कर दिये गये हैं.
जिसमें एडीसी संदीप कुमार दोराईबुरू, जिला शिक्षा पदाधिकारी हरिशंकर राम, जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो, सहायक निबंधक समितियां अशोक कुमार तिवारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी नीलम लता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है.
सहायक जांच पदाधिकारी में आरइओ अवधेश राम,बीइइओ बाल्मिकी प्रसाद, बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान, बीइइओ सुनील कुमार मिश्रा, बीइइओ उदय प्रताप चौधरी व बीइइओ लालकेश्वर ठाकुर को प्रतिनियुक्त किया गया है. जबकि सुरक्षित पदाधिकारी में जिला योजना पदाधिकारी सुरेश राय, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीकृष्ण भगत, जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश गुप्ता को रखा गया है. सहायक में बीइइओ मनमोहन महतो, बीइइओ मेघनाथ महतो, बीइइओ चित्ररेखा देवी को सुरक्षित में रखा गया है.