गम्हरिया : कांड्रा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के समीप 609 वाहन (डब्ल्यूबी 55 ए 0393) की चपेट में आकर वैद्य सह नीलांचल कर्मी बुधू मंडल (50 वर्ष) की मौत हो गयी. मृतक रघुनाथपुर गांव का रहने वाला था.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चालक प्रभात महतो (निवासी बलरामपुर, पुरूलिया) को पकड़ कर पिटाई कर दी. सूचना पाकर पहुंची कांड्रा व गम्हरिया पुलिस ने चालक समेत खलासी छोटू महतो को हिरासत में ले लिया. घटना बुधवार सुबह नौ बजे की है.
मिली जानकारी के अनुसार सुबह में बुधू साइकिल से घर का सामान लाने रायपुर गांव स्थित किराना दुकान गया था. आने के क्रम में चौका की ओर से तेज गति से आ रहे वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
नौ घंटे तक रहा सड़क जाम
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे समेत अन्य मांगों को लेकर शव के साथ सड़क जाम कर दिया. इस बीच ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये व रतनपुर, रायपुर व रघुनाथपुर में जगह–जगह स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की. हालांकि वाहन मालिक के नहीं पहुंचने की वजह से शाम छह बजे तक सड़क जाम रहा. वहीं सूचना पाकर पहुंचे भाजपा नेता गणोश माहली ने भी उचित मुआवजे की मांग की.
डेढ़ वर्ष में गयी 13 जान
ग्रामीणों के अनुसार उक्त पथ पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है. वर्ष 2011 से अब तक रतनपुर, रायपुर व रघुनाथपुर के मध्य सड़क दुर्घटना में करीब 13 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं.
क्षेत्र में प्रसिद्ध वैद्य था बुधु
मृतक बुधू मंडल क्षेत्र का प्रसिद्ध वैद्य के रूप में चर्चित था. शरीर के किसी भी भाग पर मोच अथवा चोट आ जाने पर बुधू सहज तरीके से उसका इलाज कर लोगों को ठीक कर देता था. इसलिए उनके घर रोजाना लोगों की कतार लगी रहती थी. इसके अलावा बुधू निलांचल कंपनी में स्थायी रूप से कार्यरत था.
दो पत्नी समेत चार संतान है
घटना की सूचना पाकर बुधू के परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतक अपने पीछे दो पत्नी समेत तीन पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गया.