खरसावां . हेंब्रम र्स्पोटिंग क्लब, पुरनाडीह (गांगुडीह) में 16 टीमों के बीच एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में एनबीसी, गोपीनाथपुर को हरा कर एस कंस्ट्रक्शन टीम विजेता बनी.
तीसरे स्थान पर विवेक ब्रदर्स उदालखाम व चौथे स्थान पर मास्टर ग्रुप पाताहातु की टीम रही. पहले से चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को आयोजन समिति के अध्यक्ष जग मोहन हेंब्रम, उपाध्यक्ष सीरका बोईपाई, भाजपा के प्रखंड महासचिव दुर्योधन प्रामाणिक व प्रधान हेंब्रम ने पुरस्कृत किया. मौके पर दो दिवसीय मेला का भी आयोजन किया गया था.