सरायकेला. द्वितीय चरण के चुनाव में सरायकेला विस सीट पर मतदान मंगलवार को होगा. मतदान को लेकर जहां जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को चुनाव में किस्मत आजमा रहे चौदह प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में लॉक हो जायेगा.
सरायकेला विस सीट पर झारखंड सरकार के मंत्री सह झामुमो प्रत्याशी चंपाई सोरेन चुनावी मैदान में छठी बार किस्मत आजमा रहे हैं वहीं भाजपा से जिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला महाली के पति गणेश महाली भाजपा के टिकट पर चुनावी समर में हैं. इसके अलावे कांग्रेस से बास्को बेसरा,झापीपा से विशु हेंब्रम, झावीमो से सोखेन हेंब्रम , भाकपा माले से शांखो मुर्मू, निर्दलीय मोहन हेंब्रम, झापा से हरि उरांव, निर्दलीय धनीराम मुर्मू, जयपाल टुडु, दशरथ हांसदा, जभसपा से अनिल सोरेन, अंबेदकर राइट पार्टी से सोनाराम मांझी निर्दलीय दुर्गाचरण हेंब्रम चुनावी मैदान में हैं.