अरुवां पुल के पास नहर का हिस्सा करीब 70 फीट क्षतिग्रस्त
खरसावां : सोना सिंचाई योजना की क्षतिग्रस्त मुख्य नहर की मरम्मत कर सिंचाई के लिये पानी की आपूर्ति करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने खरसावां-कुचाई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
सोमवार की सुबह पांच बजे से ही खरसावां-कुचाई मुख्य मार्ग को जिलींगदा, डूबरायसाही चौक, सलासी क्वार्टर चौक में जाम किया गया. इसके साथ ही मांगूडीह व मोलाडीह गांव की ओर जाने वाले रास्ते को भी जाम कर दिया गया.
ग्रामीणों ने सड़क पर पेड़ काट कर जाम लगाया. स्थानीय ग्रामीण व किसान तत्काल नहर की मरम्मत कर सिंचाई के लिये पानी की आपूर्ति करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिनों के भीतर खेतों तक पानी नहीं पहुंचा, तो उग्र आंदोलन होगा. अरुवां पुल के पास करीब 70 फीट नहर क्षतिग्रस्त होने के साथ साथ मांगूडीह के पास भी दो स्थानों तक करीब 15 फीट नहर दरक गयी है. ग्रामीणों ने दोनों ही स्थानों पर मरम्मत की मांग की.
सड़क जाम का नेतृत्व जिला परिषद सदस्य एमलेन नाग, पंचायत समिति सदस्य महेश्वर उरांव, महेश मिंज, टुनू उरांव, राजेश उरांव, बाबूलाल, नंदलाल मुंडारी कर रहे थे.