चांडिल : सरायकेला खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक मदन मोहन लाल ने बुधवार को एक अभियान चलाकर चांडिल थाना क्षेत्र के आसनबनी में करीब आधा दर्जन शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया़.
जानकारी के अनुसार एसपी श्री लाल ने आसनबनी में अवैध रुप से शराब भट्ठी चलाये जाने की सूचना मिलने के बाद आसनबनी पहुंच़े. उनके साथ चांडिल के थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह व चांडिल थाना के पुलिस अधिकारी एवं पुलिस के जवान भी शामिल थ़े. अभियान के दौरान पुलिस ने आसनबनी में अवैध रुप से चलाये जा रहे करीब आधा दर्जन महुआ शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया़.
अभियान के दौरान शराब बनाने के लिए फुलाया गया महुआ, 10 क्वींटल महुआ, 40 ड्रम और जावा आदि को पुलिस ने नष्ट कर दिया़ इसके साथ ही पुलिस ने करीब सौ लीटर शराब जब्त कर लिया है़ इस संबंध में चांडिल थाना में आसनबनी निवासी पंकज कुंभकार, दुर्गा उरांव और फलार उरांव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है़.