23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक गांव का करें विकास : उपायुक्त

सरायकेला : जिला समाहरणालय में उपायुक्त हंसराज सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी बैठक संपन्न हुई. बैठक में उपायुक्त ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रत्येक बैंक शाखा को अपने पोषक क्षेत्र में एक – एक गांव को गोद लेने व गांव के विकास की जिम्मेवारी उठाने का […]

सरायकेला : जिला समाहरणालय में उपायुक्त हंसराज सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी बैठक संपन्न हुई. बैठक में उपायुक्त ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रत्येक बैंक शाखा को अपने पोषक क्षेत्र में एक – एक गांव को गोद लेने व गांव के विकास की जिम्मेवारी उठाने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि बैंक जो गांव को गोद लेगी, उस गांव के सभी परिवार को केसीसी सहित अन्य ऋण योजनाओं का लाभ दिला कर स्वरोजगार से जोड़ें और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करें. बैठक में उपायुक्त ने कृषि ऋण योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रत्येक बैंक के कम से कम 400 आवेदन पर केसीसी ऋण देने के अलावे डेयरी के विकास के लिए भी ऋण प्रदान करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे प्रखंड में किसान मित्रों के साथ बैठक कर केसीसी ऋण लेने के लिए प्रोत्साहित करें. बैठक में डीडीसी रेमंड केरकेट्टा ने बताया कि एसजीएसवाइ के तहत जो भी राशि बची है, उसे डीआरडीए को वापस कर दिया जायेगा.

जबकि डीआरडीए के निर्देशक दिलीप कुमार ने बताया कि एनआरएलएम के तहत स्वयं सहायता समूह के आवेदन को ऋण के लिए बैंकों को भेज दिया जायेगा. बैठक में उपायुक्त ने पीएमइजीपी के तहत जितने भी आवेदन लंबित पड़े हुए हैं, उसे अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में पाया गया कि तीन बैंक यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक व यस बैंक का सीडी रेशियो काफी कम है, जिसे बढ़ाने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी रेमंड केरकेट्टा, डीआरडीए डायरेक्टर दिलीप कुमार, बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक दुर्गा प्रसाद मिश्र, डीडीएम नाबार्ड पीयूष सुरीन, एलडीएम आरके सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो के अलावे विभिन्न प्रखंड के बीडीओ व एलक्ष्ओ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें