विद्यार्थियों का प्रदर्शन, विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
चांडिल : सिंहभूम कॉलेज चांडिल में पीजी और बीएससी की पढ़ाई एक वर्ष के लिए स्थगित किये जाने के खिलाफ मंगलवार को सिंहभूम कॉलेज छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले विद्यार्थियों ने कुलपति का पुतला फूंका. इसके पूर्व विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. कॉलेज में प्रदर्शन करने के बाद विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर से एक रैली निकाली.
हाथों में नारा और स्लोगन लिखी तख्तियां लिये विद्यार्थियों ने कॉलेज में पीजी और बीएससी की पढ़ाई पूर्ववत जारी रखने की मांग कर रहे थे. विद्यार्थियों ने पीजी बीएससी वापस लाओ, शिक्षा के साथ शिक्षक बढ़ाओ का नारा लगा रहे थे. रैली एनएच 32 के रास्ते चांडिल बस स्टैंड होते हुए चौक बाजार पहुंचा. चौक बाजार में विद्यार्थियों ने कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति का पुलता दहन किया. इस अवसर पर छात्र संघर्ष समिति के निखिल चंद्र महतो, अनंत कुमार महतो, अनुप महतो, सूरज मिश्र, कालीचरण प्रमाणिक, नेहा कुमारी, जूही कुमारी, अंजु सिंह, सुमन जायसवाल, बीजु कुमार, परिमल महतो, सुशांत कुमार प्रमाणिक, मोहम्मद रहमान, डोली महतो, लिली महतो, प्रिया कुमारी, मंजुलता, सीताराम महतो, विप्लव प्रमाणिक, निवारण महतो, रंजीत महतो, धनंजय महतो, बीरेंद्र सिंह, बुद्धेश्वर महतो, कृष्णा प्रमाणिक, महेंद्र पोद्दार समेत कॉलेज के सैकड़ों छात्र और छात्र शामिल थे.
केयू का घेराव आज
सिंहभूम कॉलेज के विद्यार्थी बुधवार को कोल्हान विश्वविद्यालय का घेराव करेंगे. घेराव कार्यक्रम के बाद सिंहभूम कॉलेज छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले कुलपति को मांग पत्र सौंपेंगे. कार्यक्रम को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों की बैठक कर विद्यार्थी तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं. बुधवार को सुबह ही विद्यार्थी छोटे-बड़े वाहनों से चाईबासा के लिए रवाना होंगे.
साधु महतो का समर्थन
भाजपा नेता साधु चरण महतो ने सिंहभूम कॉलेज चांडिल के विद्यार्थियों द्वारा किये जा रहे आंदोलन में समर्थन किया है. मंगलवार को विद्यार्थियों के द्वारा निकाली गयी रैली में भी शामिल हुए और विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया. चांडिल चौक बाजार में कुलपति के पुतला दहन के बाद श्री महतो ने कहा कि सिंहभूम कॉलेज चांडिल में पढ़ने वाले विद्यार्थी गरीब और किसान परिवार से आते हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन को कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए और अधिक सुविधाएं और संसाधन देना चाहिए. इसके विपरीत कॉलेज से पठन-पाठन को स्थगित किया जा रहा है. ऐसे में ग्रामांचलों के युवा उच्च शिक्षा से वंचित रह जायेंगे. उन्होंने सरकार से सिंहभूम कॉलेज चांडिल में तत्काल पीजी और बीएससी की पढ़ाई पूर्ववत जारी रखने के साथ ही शिक्षकों के रिक्त पदों पर पदस्थापना का आदेश देने की मांग की.
इसके साथ ही श्री महतो ने कॉलेज में अन्य सभी विषयों में पीजी पढ़ाई की व्यवस्था करने की भी मांग की. साधु महतो ने विद्यार्थियों को उनके आंदोलन में हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया.