23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच माह बाद मिला शव

जगन्नाथपुर : गन्नाथपुर थाना अंर्तगत तोडांगहातु पंचायत के जंगल के पास से पुलिस ने बीती शाम खेत से एक बच्चे का शव बरामद किया है. यह शव नीरज तिरिया के खेत में गाड़ा हुआ था. बुधवार को नीरज सुबह अपने खेत पर हल जोतने गया तो उसने एक स्थान पर मिट्टी के खोदकर गड्ढे के […]

जगन्नाथपुर : गन्नाथपुर थाना अंर्तगत तोडांगहातु पंचायत के जंगल के पास से पुलिस ने बीती शाम खेत से एक बच्चे का शव बरामद किया है. यह शव नीरज तिरिया के खेत में गाड़ा हुआ था. बुधवार को नीरज सुबह अपने खेत पर हल जोतने गया तो उसने एक स्थान पर मिट्टी के खोदकर गड्ढे के भरे जाने के निशान दिखे. सामने जाने पर उसे जमीन के ऊपर अंगुली दिखायी पड़ी.

इसके बाद उसने खेत में शव दफनाये जाने की सूचना गांव में दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शाम पांच बजे पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया व कब्जे में ले लिया. शव की पहचान तोडांगहातु के जमदार दिग्गी (13) वर्ष के रूप में की गयी. बच्चे की पहचान कपड़ा के आधार पर परिजनों ने की.

जमदार दिग्गी पांच माह से लापता था. उसके लापता होने की सूचना पुलिस को पिता वीरसिंह दिग्गी ने शव मिलने के बाद पुलिस को दी. शव को निकालने के लिए बीडीओ प्रदीप कुमार महतो को बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया था. पूरी तरह क्षतविक्षत शव को पुलिस ने गुरुवार को फारेंसिक जांच के लिए जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल भेजा गया है. उधर गुरुवार को एसडीपीओ बी कुल्लू ने गांव जाकर मृतक के परिजन व ग्रामीणों से मिलकर हत्याकांड के बिंदुओं पर पूछताछ की. हालांकि खेत में ताजा दफनाये जाने के निशान एवं पांच माह बाद पिता द्वारा पुत्र को लापता बताये जाने से पूरा मामला संदेहास्पद बन गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें