कल्याण विभाग की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में किया गया पुरस्कृत
Advertisement
आश्रम विद्यालय को उत्कृष्ट व सुनील को बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड
कल्याण विभाग की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में किया गया पुरस्कृत खरसांवा : कुचाई में कल्याण विभाग के आश्रम विद्यालय को राज्य का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय होने का गौरव किया है. मंगलवार को रांची के डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान, मोरहाबादी में कल्याण विभाग द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में […]
खरसांवा : कुचाई में कल्याण विभाग के आश्रम विद्यालय को राज्य का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय होने का गौरव किया है. मंगलवार को रांची के डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान, मोरहाबादी में कल्याण विभाग द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में राज्य सरकार ने आश्रम विद्यालय कुचाई को उत्कृष्ट विद्यालय का पुरस्कार से सम्मानित किया. कार्यक्रम में कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने विद्यालय को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के खिताब से नवाजा. राज्य में कुचाई के आश्रम विद्यालय समेत 58 माध्यमिक स्तर के विद्यालय को संचालित किया जाता है. मैट्रिक एवं इंटर 2018 की परीक्षा में इन 58 विद्यालयों में से सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने के लिए अश्राम विद्यालय कुचाई को खिताब के लिए चयनित किया गया.
खिताब के लिए कल्याण विभाग की ओर से निर्धारित मापदंडों में अश्राम विद्यालय कुचाई ने सर्वाधिक 82.58 प्वांइट हासिल कर प्रथम स्थान पर रहा है. मैट्रिक 2018 में अाश्रम विद्यालय कुचाई का परिणाम शत प्रतिशत रहा है. मैट्रिक की परीक्षा में 31 में से 29 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए थे. सम्मान समारोह में पहली बार अच्छे प्रदर्शन करने वाले स्कूलों के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. अाश्रम विद्यालय कुचाई के प्राचार्य सुब्रत दत्ता को राज्य स्तर पर गणित के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक एवं संस्कृत के शिक्षक हरीश मेहता को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement