कार्डधारियों ने राशन के लिए डीएसओ को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
विष्णुपादुका के डीलर पर दुर्व्यवहार का अारोप, लाइसेंस रद्द करने की मांग
कार्डधारियों ने राशन के लिए डीएसओ को सौंपा ज्ञापन दूसरे डीलर से टैग करने की मांग की सरायकेला : सरायकेला प्रखंड के नुवागांव पंचायत अंतर्गत विष्णुपादुका गांव के कार्डधारियों में दो माह से खाद्यान्न का वितरण नहीं हुआ है. इससे गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले दर्जनों परिवारों के समक्ष भूखे पेट सोने […]
दूसरे डीलर से टैग करने की मांग की
सरायकेला : सरायकेला प्रखंड के नुवागांव पंचायत अंतर्गत विष्णुपादुका गांव के कार्डधारियों में दो माह से खाद्यान्न का वितरण नहीं हुआ है. इससे गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले दर्जनों परिवारों के समक्ष भूखे पेट सोने की नौबत आ गयी है. कार्डधारियों का कहना है कि जब भी गांव के बीपीएल व अंत्योदय लाभुक पीडीएस डीलर अरुण बेहरा की दुकान राशन लेने जाते हैं, तब आवंटन नहीं मिलने की बात कह कर लौटा दिया जाता है. इसके अलावा कार्डधारियों ने डीलर पर दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है.
रखी मांग – दूसरे डीलर से कार्ड को टैग करे प्रशासन
राशन नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों ग्रामीण डीलर अरुण बेहरा का लाइसेंस रद्द करने एवं दूसरे डीलर से टैग करने की मांग की है. इसे लेकर ग्रामीणों का दल मंगलवार को डीसी कार्यालय पहुंचा और जिला आपूर्ति पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. मौके पर कार्डधारियों ने वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि हर महीने मिलने वाले खाद्यान्न से ही उनका भरण-पोषण होता है. ऐसे में पिछले दो माह से खाद्यान्न का वितरण नहीं होने से परिवार का पेट भरना मुश्किल हो गया है. कई गरीब परिवार भूखे सोने को विवश हैं. ग्रामीणों ने डीलर अरुण बेहरा का लाइसेंस रद्द करते हुए नये डीलर से जल्द खाद्यान्न वितरण करने की मांग की. ज्ञापन की प्रतिलिपि एसडीओ को भी सौंपी गयी है. मौके पर घनश्याम गागराई, मादुई सोय, सीमा गागराई, दुर्गामनी गागराई, मानी हेस्सा, बिरसुनी सोय, नितमा हेंब्रम, वेजंती सामड व सुरमी हेस्सा समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement