21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पादन बढ़ाने के लिए के अधिकारी गंभीर

निरसा : तीन सौ पचास करोड़ की घाटे में चल रही इसीएल मुगमा एरिया में उत्पादन बढ़ाने के लिए इसीएल मुख्यालय सांकतोड़िया के अधिकारी गंभीर हैं. राजा कोलियरी के ओसीपी को चालू करने को लेकर डायरेक्टर टेक्निकल एसके झा रविवार को स्थानीय अधिकारियों को साथ लेकर राजा कोलियरी पहुंचे. उन्होंने खदान जाकर वास्तु स्थिति का […]

निरसा : तीन सौ पचास करोड़ की घाटे में चल रही इसीएल मुगमा एरिया में उत्पादन बढ़ाने के लिए इसीएल मुख्यालय सांकतोड़िया के अधिकारी गंभीर हैं. राजा कोलियरी के ओसीपी को चालू करने को लेकर डायरेक्टर टेक्निकल एसके झा रविवार को स्थानीय अधिकारियों को साथ लेकर राजा कोलियरी पहुंचे. उन्होंने खदान जाकर वास्तु स्थिति का जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान श्री झा ने बताया कि खदान से पानी निकालने के लिए छह पंप लगे हुए हैं. आधा से अधिक पानी निकल चुका है. पानी निकासी में तेजी लाने को लेकर कर्मियों ने दो और पंप लगाने की बात उनसे कही. उन्होंने तत्काल पंप की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया. कहा कि जून के अंतिम सप्ताह में इस खदान को चालू करने के लिए प्रयास किया जायेगा. मुख्यालय खदान चालू कराने में सभी सहायता करेगा. कहा कि ओसीपी में लगभग 28 लाख टन कोयला का भंडार है. मौके पर क्षेत्रीय जीएम सदानंद सुमन, एमसी झा के साथ-साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे.
वर्षों से लगा है पंप, वर्षा में भर जाता है पानी
इसीएल प्रबंधन राजा कोलियरी को चालू करने के लिए तीन वर्षों से प्रयासरत है, लेकिन ओसपी में काफी मात्रा में पानी रहने के कारण इसमें नहीं मिल रही है. पानी को निकालने के लिए छह बड़े पंप का इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे पानी तो कम होता है, लेकिन बरसात आते ही पानी भर जाता है. प्रबंधन प्रतिवर्ष पांच लाख टन उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है.
कॉलोनी के आवास को करना होगा खाली
कोलियरी 22 सितंमबर 2000 को हुई भारी बारिश के बाद बंद कर दिया गया था. इसके बाद उत्पादन ठप है. खदान के विस्तारीकरण को देखते कई आवास को तोड़ना पड़ेगा. यहां अधिकृत व अनधिकृत रूप से रह रहे करीब 500 से अधिक परिवार रहते हैं. आवास खाली कराने के लिए प्रबंधन तैयारी में है.
उत्पादन लक्ष्य से पीछे रही थी मुगमा एरिया
वित्तीय वर्ष 2017-18 में मुगमा एरिया को 20 लाख एमटी उत्पादन का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन 15 लाख एमची ही उत्पादन हो सका. इस वर्ष भी एरिया को 20 लाख एमटी लक्ष्य दिया गया है. क्षेत्र के मंडमन कोलियरी बंद हो गयी है, जबकि लक्खीमाता कोलियरी पर बंदी का तलवार लटक रहा है. उत्पादन में कमी से अधिकारी काफी चिंतित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें