खरसावां-कुचाई में तेज बारिश, ओले भी गिरे
Advertisement
भारी ओलावृष्टि से छह गांवों में 300 घरों को नुकसान
खरसावां-कुचाई में तेज बारिश, ओले भी गिरे खरसावां : खरसावां में गुरुवार की दोपहर 12 बजे के आसपास मौसम ने करवट ली. देखते ही देखते तेज धूप की जगह आसमान में काले बादल छा गये. आसमान में तेज गर्जन के साथ हल्की आंधी चली और झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश के साथ ओले भी […]
खरसावां : खरसावां में गुरुवार की दोपहर 12 बजे के आसपास मौसम ने करवट ली. देखते ही देखते तेज धूप की जगह आसमान में काले बादल छा गये. आसमान में तेज गर्जन के साथ हल्की आंधी चली और झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश के साथ ओले भी गिरे. करीब एक घंटे तक हुई तेज बारिश से लोगों ने तेज गर्मी व धूप से राहत महसूस किया.
गुरुवार के खरसावां साप्ताहिक हाट में सड़क व नालियों का गंदा पानी दुकानों में घुसने लगा. जिससें दुकानदार परेशान दिखे. शाम चार बजे के बाद आसमान के काले बादल धीरे-धीरे छंटने लगे तथा धूप खिल गया. गुरुवार को खरसावां के अधिकांश इलाकों में दिन भर बिजली गुल रही. बादल गरजने व ठनका गिरने के कारण कुछ जगहों पर बिजली पोल का इंसुलेटर भी उड़ गये. हरिभंजा व रिडींग मेन लाइन पर फॉल्ट आ गयी. दो जगहों पर बिजली के तार भी टूट कर गिर गये.
इस कारण बिजली की आपूर्ति दिन भर ठप रही. बाद में बिजली मिस्त्रियों ने फॉल्ट को दुरुस्त कर बिजली की आपूर्ति शुरू किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement