10 दिनों में शुरू करें प्रावि धातकीडीह
Advertisement
बच्चे गांव से बाहर पढ़ने नहीं जायेंगे
10 दिनों में शुरू करें प्रावि धातकीडीह ग्रामीणों ने कहा-55 बच्चे वाले धातकीडीह प्रावि का विलय 15 बच्चे वाले नप्रावि करकटाडीह में करना गलत सरायकेला : गम्हरिया-2 स्थित 55 विद्यार्थी वाले प्राथमिक विद्यालय, धातकीडीह का विलय पास के 15 विद्यार्थी वाले एनपीएस करकटाडीह में कर दिया गया है. इसे लेकर धातकीडीह के ग्रामीणों में आक्रोश […]
ग्रामीणों ने कहा-55 बच्चे वाले धातकीडीह प्रावि का विलय 15 बच्चे वाले नप्रावि करकटाडीह में करना गलत
सरायकेला : गम्हरिया-2 स्थित 55 विद्यार्थी वाले प्राथमिक विद्यालय, धातकीडीह का विलय पास के 15 विद्यार्थी वाले एनपीएस करकटाडीह में कर दिया गया है. इसे लेकर धातकीडीह के ग्रामीणों में आक्रोश है.
बुधवार को स्कूल विलय के विरोध में एकजुट हुए ग्रामीणों ने दस दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि प्रावि धातकीडीह को खोला जाये, नहीं तो वे अपने बच्चों को एनपीएस करकटाडीह में पढ़ने नहीं भेजेंगे. ग्रामीणों का कहना है कि प्रावि धातकीडह में कुल 55 बच्चे नामांकित हैं, जबकि औसतन उपस्थिति 50 रहता है. इस संख्या के बावजूद एक साजिश के तहत उक्त स्कूल को विलय 15 बच्चों वाले एनपीएस करकटाडीह में कर दिया गया. जो कहीं से भी न्याय संगत नहीं है. ग्रामीणों का कहना है की दस दिनों में स्कूल शुरू नहीं होता है, तो बच्चों को करकटाडीह स्कूल पढ़ने के लिए नहीं भेजेंगे. मौके पर रामेश्वर दास, संतोष महतो, फेंकु सरदार, पांडु हांसदा, अनंतो महतो, लालदेव दास, ग्राम प्रधान जोगाई महतो मौजूद थे.
डीसी को सौंपा गया ज्ञापन : विरोध-प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने प्रावि धातकीडीह को बंद नहीं करने की मांग को लेकर डीसी को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि धातकीडीह गांव की आबादी करीब 450 है. गांव के स्कूल में 55 बच्चे नामांकित हैं, जबकि विलय वाले एनपीएस करकटाडीह में 15 बच्चे नामांकित हैं. ऐसे में उक्त विलय
गलत है.
शिक्षा विभाग पूर्ण जांचोपरांत ही स्कूल का विलय करें. प्रावि धातकीडीह को जनहित में देखते हुए अविलंब शुरू किया जाये, ताकि ग्रामीण बच्चे गांव में ही प्राथमिक शिक्षा हासिल कर सकें.
शकुंतला देवी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement