सरायकेला : नगरपालिका उड़िया विद्यालय प्रांगण में जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश चंद्र घोष ने शहरी क्षेत्र के सभी विद्यालय प्रधानाध्यापकों संग बैठक की. बैठक में उन्होंने जिला में चल रहे नामांकन अभियान की समीक्षा कर चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी हासिल की.
उन्होंने कहा कि जो बच्चें विद्यालय में नामांकित नहीं है, उन्हें विद्यालय में पुन: नामांकन करने को लेकर उनके घर पर जाये व अनामांकित बच्चे को नामांकित करें. डीएसइने कहा कि बच्चें अगर विद्यालय से अनुपस्थित या विद्यालय आने के बाद शिक्षण अवधी के दौरान बाजार में घूमते पाये गये तो उस विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका को तत्काल निलंबित किया जायेगा.