वेतन भुगतान की मांग पर नर्सों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
साहब बिना वेतन कैसे मनेगी होली
वेतन भुगतान की मांग पर नर्सों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन सरायकेला : लंबित वेतन भुगतान, सातवें वेतनमान के निर्धारण व एसीपी-एमसीपी का लाभ देने की मांग को लेकर नर्सों ने मंगलवार को उपायुक्त छवि रंजन को ज्ञापन सौंपा. झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में डीसी को […]
सरायकेला : लंबित वेतन भुगतान, सातवें वेतनमान के निर्धारण व एसीपी-एमसीपी का लाभ देने की मांग को लेकर नर्सों ने मंगलवार को उपायुक्त छवि रंजन को ज्ञापन सौंपा. झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में डीसी को ज्ञापन सौंपने पहुंची नर्सों ने बताया कि उन्हें दिसंबर 2017 से अबतक वेतन का भुगतान नहीं हुआ है.
तीन महीनों से वेतन भुगतान लंबित होने से नर्सों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. नर्सों ने कहा कि वेतन के बिना होली नहीं मना पायेंगी, इसलिए वेतन भुगतान किया जाय. बताया गया कि वे दिसंबर से फरवरी तक के लंबित वेतन का भुगतान, सातवें वेतनमान के निर्धारण, एसीपी व एमसीपी की बकाया राशि के भुगतान को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व सिविल सर्जन से कई बार मिल चुकी हैं, किन्तु उनका वेतन भुगतान नहीं हो पाया है.
ज्ञापन देने पहुंचीं सभी नर्सें सुदूर क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराती हैं. मौके पर मुनिया राय, सावित्री सामंत, उर्मिला महतो, ए मुगमरी, सरोजिनी गुप्ता, रेणु कुमारी, विमला कुमारी, लक्ष्मी बोदरा, नीलम केरकेट्टा, नूतन कुमारी, सावित्री पुरती, झरना दास व प्रमोद कुमार दास समेत कई अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement