नारायणपुर पंचायत के महिला समूह की सदस्यों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
डीसी से शौचालय निर्माण की राशि 12 हजार करने की मांग
नारायणपुर पंचायत के महिला समूह की सदस्यों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन पंचायत को ओडीएफ बनाने के लिए घर-घर बनाये जाने हैं शौचालय निर्मल पंचायत घोषित होने के कारण दिये जा रहे हैं 10000 रुपये सरायकेला : गम्हरिया प्रखंड की नारायणपुर पंचायत की मुखिया पार्वती सरदार के नेतृत्व में महिला समूह की सदस्यों ने शुक्रवार […]
पंचायत को ओडीएफ बनाने के लिए घर-घर बनाये जाने हैं शौचालय
निर्मल पंचायत घोषित होने के कारण दिये जा रहे हैं 10000 रुपये
सरायकेला : गम्हरिया प्रखंड की नारायणपुर पंचायत की मुखिया पार्वती सरदार के नेतृत्व में महिला समूह की सदस्यों ने शुक्रवार को डीसी से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंप कर शौचालय निर्माण के लिए मिल रही राशि दस हजार से बढ़ाकर बारह हजार करने का आग्रह किया है. ज्ञापन में कहा गया है कि गम्हरिया प्रखंड को ओडीएफ बनाने के लिए सभी पंचायतों में बारह हजार की मॉडल राशि दी जा रही है, किन्तु नारायणपुर पंचायत के पूर्व में ही निर्मल पंचायत घोषित होने के कारण यहां के लोगों को दस हजार रुपये ही दिये जा रहे हैं, जिससे महंगाई को देखते हुए शौचालय का निर्माण हो पाना संभव नहीं है. महिलाओं ने कहा कि उक्त राशि से छत वाला शौचालय बनाना मुश्किल है. महिलाओं ने कहा कि निर्मल पंचायत बनाने के समय टिन से घेरकर शौचालय बनाये गये थे,
जिनका आज नामोनिशान भी नहीं बचा है कि ग्रामीण उनका उपयोग कर सकें. मौके पर पंचायत समिति सदस्य कल्पना महतो, वार्ड सदस्य लोधो तियू, अफसना खातून, शांति महतो, जलसहिया अल्पना कुईरी,कृष्णा दास सहित महिला समुह के सदस्य व ग्रामीण शामिल थे.
वर्ष 2008 में घोषित हुआ था निर्मल पंचायत : गम्हरिया प्रखंड का नरायणपुर पंचायत वर्ष 2008 में निर्मल पंचायत घोषित हुआ था. उस समय ग्रामीणों के घरों में टिन के शौचालय बनवाये गये थे. उक्त टिन के शौचालयों का आज कहीं नामोनिशान भी बाकी नहीं है. निर्मल पंचायत घोषित होने पर पंचायत को सरकार के स्तर से इनाम भी मिला था. मुखिया पार्वती सरदार ने बताया कि इनाम की राशि भी आज तक पंचायत को नही मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement