नीमडीह : चांडिल स्टेशन स्थित युवा जनजागृति केंद्र के चांडिल, नीमडीह व ईचागढ़ के सभी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. ज्ञात हो की झारखंड सरकार बिजली विभाग के तहत बिजली संबंधी काम एक संस्था युवा जनजागृति केंद्र को क्षेत्र में दुरुस्त बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराने का काम दिया है.
इसमें क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार उसमें काम करके अपना गुजर-बसार करने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन पांच महीना से वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने हड़ताल करने का निर्णय लिया है. इस मौके पर उत्तम दास, मनोज गुप्ता, जितेंद्र मंडल, भास्कर दास, नोनिगोपाल दास, अभिषेक मोदी, दशरथ महतो आदि काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे.