स्पीड ट्रायल में एक वर्ष में ही पूरी हुई सुनवाई
Advertisement
तीनों को आर्म्स एक्ट के तहत मिली सजा
स्पीड ट्रायल में एक वर्ष में ही पूरी हुई सुनवाई टांगरानी मोड़ के पास ट्रक पलटा जम्मू-कश्मीर के चालक की मौत घटना में ट्रक मालिक व खलासी भी घायल पुलिस ने जब्त किया शव सरायकेला : सरायकेला-चाईबासा मार्ग स्थित बड़ाटांगरानी के समीप ट्रक पलटने से चालक की मौत हो गयी, जबकि वाहन पर सवार दो […]
टांगरानी मोड़ के पास ट्रक पलटा जम्मू-कश्मीर के चालक की मौत
घटना में ट्रक मालिक व खलासी भी घायल
पुलिस ने जब्त किया शव
सरायकेला : सरायकेला-चाईबासा मार्ग स्थित बड़ाटांगरानी के समीप ट्रक पलटने से चालक की मौत हो गयी, जबकि वाहन पर सवार दो अन्य लोग घायल हो गये. घटना बुधवार सुबह करीब पांच बजे की है.
मृत चालक कुलदीप सिंह (45) जम्मू-कश्मीर का रहने वाला था. जानकारी अनुसार ट्रक (जेके02बीबी 2473) चाईबासा से अोर से सरायकेला की अोर आ रहा था. इस दौरान जैसे ही ट्रक टांगरानी मोड़ के पास पहुंचा, चालक कुलदीप को नींद आ गयी, जिससे चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया और ट्रक सड़क से नीचे उतर कर पलट गया. इससे घटना स्थल पर ही चालक की मौत हो गयी, जबकि ट्रक पर सवार मालिक गुरुदीप सिंह व खलासी तीजेंद्र सिंह को हल्की चोटें आयी.
घटना की सूचना पर सरायकेला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. वहीं घटना में आंशिक रूप से घायल ट्रक मालिक व खलासी को इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल दिया गया. घटना पर थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि तेज गति से वाहन रहने व चालक को नींद आ जाने के उक्त घटना घटी. ट्रक खाली था. पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए सरायकेला थाना ले आया गया.
खतरनाक है टांगरानी मोड़ : सरायकेला-चाईबासा मार्ग स्थित टांगरानी मोड़ पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. उक्त मोड़ काफी घुमावदार है. इस कारण तेज गति से वाहन रहने पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. बुधवार को भी उक्त मोड़ पर एक चालक की मौत हो गयी.
एक पखवारा में तीसरी दुर्घटना : पिछले एक पखवाड़ा में सरायकेला-चाईबासा सड़क पर यह तीसरी दुर्घटना है. पहले हंसाउडी के समीप एक साइकिल सवार छात्रा की ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गयी थी. इसके बाद उक्त मार्ग के कुली गांव के समीप हाइवा की चपेट में आने से साइकिल सवार महिला की मौत हो गयी थी. बुधवार को ट्रक के पलटने से चालक की मौत हो गयी.
ट्रक के पलटने से चालक की मौत हो गयी है, जबकि मालिक व खलासी को हल्की चोटें आयी है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया गया है.
रणविजय सिंह, थाना प्रभारी, सरायकेला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement