सरायकेला : केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के संयुक्त सचिव अरुण बोरक व स्वच्छ भारत मिशन के राज्य निदेशक राजेश कुमार शर्मा ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये स्वच्छ भारत मिशन व खुले में शौच मुक्त भारत (ओडीएफ) कार्यक्रम की समीक्षा की. उपायुक्त छवि रंजन ने जिले में चल रहे अभियान की प्रगति की जानकारी दी.
Advertisement
सरायकेला जल्द घोषित होगा खुले में शौचमुक्त, काम जारी
सरायकेला : केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के संयुक्त सचिव अरुण बोरक व स्वच्छ भारत मिशन के राज्य निदेशक राजेश कुमार शर्मा ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये स्वच्छ भारत मिशन व खुले में शौच मुक्त भारत (ओडीएफ) कार्यक्रम की समीक्षा की. उपायुक्त छवि रंजन ने जिले में चल रहे अभियान की प्रगति की […]
उन्होंने बताया कि सरायकेला व खरसावां ओडीएफ घोषित हो चुके हैं, जबकि चांडिल प्रखंड की 49 पंचायतें भी ओडीएफ हो चुकी हैं, जिनमें से 31 का सत्यापन हो चुका है, शेष पंचायतों का सत्यापन भी पंद्रह दिनों में हो जायेगा. डीसी ने बताया कि ईचागढ़, नीमडीह व कुचाई प्रखंड दिसंबर तक ओडीएफ घोषित हो जाएंगे, जबकि कुकड़ू, राजनगर एवं गम्हरिया प्रखंडों को भी जून 2018 तक ओडीएफ करने का लक्ष्य रखा गया है.
डीसी ने बताया कि पूरे जिले को ओडीएफ बनाने के लिए युद्ध स्थल पर शौचालयों का निमार्ण कराया जा रहा है. मौके पर डीडीसी आकांक्षा रंजन, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार महतो समेत कई अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement