खरसावां : सोमवार को खरसावां व कुचाई में सोना नदी भी पूरे उफान पर थी. सोना नदी पर अलग-अलग जगहों पर बनाये गये पांच पुल दिन भर डूबे रहे. कुचाई के हाई स्कूल घाट स्थित पुल, खरसावां-अरुवां मार्ग पर पुल, खरसावां-हरिभंजा मार्ग स्थित हाई स्कूल घाट का पुल, खरसावां-सीनी मार्ग पर संतारी व उकरी पुल डूबे रहे. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पांच पुल डूबने के कारण खरसावां व कुचाई का जिला मुख्यालय सरायकेला से संपर्क कटा रहा.
BREAKING NEWS
Advertisement
सोना नदी पर बने पांच पुल डूबे
खरसावां : सोमवार को खरसावां व कुचाई में सोना नदी भी पूरे उफान पर थी. सोना नदी पर अलग-अलग जगहों पर बनाये गये पांच पुल दिन भर डूबे रहे. कुचाई के हाई स्कूल घाट स्थित पुल, खरसावां-अरुवां मार्ग पर पुल, खरसावां-हरिभंजा मार्ग स्थित हाई स्कूल घाट का पुल, खरसावां-सीनी मार्ग पर संतारी व उकरी पुल […]
जिले में 71 मिली हुई बारिश
सरायकेला खरसावां जिले में शनिवार को औसतन 71.0 मिली बारिश हुई है. जिला कृषि विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक बारिश कुचाई में दर्ज की गयी, जबकि सबसे कम राजनगर में वर्षा हुई. आंकड़ों को देखें तो सरायकेला में 88 मिली, कुचाई में 149.2 मिली, खरसावां में 109.4 मिली, राजनगर में 14.6 मिली, गम्हरिया में 67.0 मिली, चांडिल में 62.0 मिली, ईचागढ़ में 66.4 मिली, नीमडीह में 61.4 मिली, कुकड़ू में 22.2 मिली बारिश दर्ज की गयी. सरायकेला से खरसावां की दुरी लगभग 16 किमी है, लेकिन पुल डूब जाने के कराण लोगों को राजखरसावां होते हुए 26 किमी दूरी तय कर खरसावां जाना पडा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement