18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिनों में शुरू होगा आमदा का खादी पार्क: संजय

खादी बोर्ड के अध्यक्ष, सलाहकार व सीइओ ने किया आमदा खादी पार्क का निरीक्षण पांच सौ महिलाओं को मिलेगा स्वरोजगार मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे खादी पार्क का उदघाटन खरसावां : खरसावां के आमदा में बने खादी पार्क को अगले 15 दिनों में चालू कर दिया जायेगा. खादी पार्क के जरिये क्षेत्र के करीब पांच सौ […]

खादी बोर्ड के अध्यक्ष, सलाहकार व सीइओ ने किया आमदा खादी पार्क का निरीक्षण

पांच सौ महिलाओं को मिलेगा स्वरोजगार
मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे खादी पार्क का उदघाटन
खरसावां : खरसावां के आमदा में बने खादी पार्क को अगले 15 दिनों में चालू कर दिया जायेगा. खादी पार्क के जरिये क्षेत्र के करीब पांच सौ परिवारों को स्वरोजगार मिलेगा. यह बात झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने आमदा स्थित खादी पार्क का निरीक्षण करने के बाद कही. उन्होंने कहा कि खादी पार्क का कार्य पूर्ण हो चुका है. जल्द ही पार्क के उदघाटन के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास से समय लिया जायेगा. खादी पार्क में प्रतिदिन 25 किलो सुत का उत्पादन होगा. खादी पार्क में कोकून से सुत कताई के लिये दो सौ मशीन लगा दिया गया है. महिलाओं के लिए प्रशिक्षण की भी व्यवस्था होगी.
खादी पार्क को शुरू करने को लेकर हुई पूजा : आमदा खादी पार्क को शुरू करने को लेकर पार्क परिसर में पूजा-अर्चना भी की गयी. पूजा में बोर्ड के सलाहकार धीरेंद्र कुमार, सीइओ सह रेशम, हस्तशिल्प व हस्तकरघा निदेशालय के निर्देशक दीपांकर पंडा, उप निदेशक सुमन पाठक, बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, संजीव साहू, प्रबंधक विभूति प्रसाद, पीपीओ सुनील कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे.
खादी व सिल्क कपड़ों की लगेगी प्रदर्शनी : धीरेंद्र : खादी बोर्ड के सलाहकार धीरेंद्र कुमार ने कहा कि खादी पार्क में खादी व सिल्क कपड़ों की प्रदर्शनी के साथ बिक्री के लिए इंपोरियम की स्थापना की गयी है. पार्क परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा भी लगायी गयी है.
कपड़ों के उत्पादन पर रहेगा फोकस : पंडा : खादी बोर्ड के सीइओ दीपांकर पंडा ने कहा कि खादी पार्क में शुरुआती दौर में सुत कताई व कपड़ों के उत्पादन पर पूरा जोर रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें