निजी कंपनी को वसूली अधिकार सौंपने के बाद आयी परेशानी
Advertisement
भुगतान के बाद भी भेजा गया बिजली बिल, उपभोक्ता परेशान
निजी कंपनी को वसूली अधिकार सौंपने के बाद आयी परेशानी सरायकेला : सरायकेला में बिजली बिल भुगतान के बावजूद बकाया दिखाने से उपभोक्ताओं में आक्रोश हैं. उपभोक्ताओं के अनुसार जब से प्राइवेट कंपनियों को बिजली बिल वसूलने का अधिकार दिया गया है, तब से ऐसी समस्या आ रही है. सरायकेला निवासी मोतीलाल मुंडा ने बताया […]
सरायकेला : सरायकेला में बिजली बिल भुगतान के बावजूद बकाया दिखाने से उपभोक्ताओं में आक्रोश हैं. उपभोक्ताओं के अनुसार जब से प्राइवेट कंपनियों को बिजली बिल वसूलने का अधिकार दिया गया है, तब से ऐसी समस्या आ रही है. सरायकेला निवासी मोतीलाल मुंडा ने बताया कि बिजली बिल का पूरा भुगतान कर दिया था. इसके बावजूद बकाया बिल बताया जा रहा है. अब भुगतान रसीद दिखाने पर आवेदन देकर शिकायत करने को कहा गया है. श्री मुंडा ने बताया कि बिजली बिल की समस्या पूरे सरायकेला-खरसावां क्षेत्र में है.
ग्रामीण क्षेत्र में नहीं पहुंच रहा बिजली बिल
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल नहीं पहुंच रहा है. इसके कारण उपभोक्ताओं में असमंजस की स्थिति है. उपभोक्ताओं का कहना है कि पहले ससमय बिजली बिल पहुंच जाता था. जब से निजीकरण हुआ है बिजली बिल नहीं पहुंच रहा है. एक साथ बिल भेजने पर भुगतान में दिक्कत आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement