सरायकेला अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न, एसडीओ ने कहा
Advertisement
दो दिनों में शहर के गड्ढे को भरें
सरायकेला अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न, एसडीओ ने कहा लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त करें ईद में पानी की सप्लाई आधे घंटे की बजाय एक घंटे करने का निर्देश शहर की साफ-सफाई पर पूरा ध्यान दें सरायकेला : अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ संदीप दुबे की अध्यक्षता में ईद व रथ यात्रा को लेकर शांति समिति […]
लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त करें
ईद में पानी की सप्लाई आधे घंटे की बजाय एक घंटे करने का निर्देश
शहर की साफ-सफाई पर पूरा ध्यान दें
सरायकेला : अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ संदीप दुबे की अध्यक्षता में ईद व रथ यात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. एसडीओ ने कहा कि आपसी सद्भाव व शांतिपूर्ण ढंग से ईद व रथ यात्रा का त्योहार मनाते हुए लोग आपसी एकता का परिचय दें. शांति समिति के सदस्यों ने सड़क पर गड्ढे व साफ-सफाई का मुद्दा उठाया. इस पर एसडीओ ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को रथ यात्रा से पूर्व सड़क के गड्ढे भरते हुए साफ-सफाई का निर्देश दिया. एसडीओ ने सिटी मैनेजर प्रेम प्रकाश को सड़क पर खड़े होकर साफ-सफाई व गड्ढे भरने का काम दो दिनों में पूरा कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया.
एसडीओ मुख्य सड़क में लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त करने समेत त्योहार को लेकर प्रतिदिन नगर पंचायत के कार्यों की मॉनीटरिंग करेंगे. मेले में सुरक्षा के लिए महिला व पुरुष बल को तैनात किया गया है. अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सचिव जहांगीर आलम की मांग पर नगर पंचायत को ईदगाह की साफ-सफाई व ईद के दिन पानी का सप्लाई आधे घंटे के बजाये एक घंटे करने के लिए पीएचइडी को निर्देश दिया. रथ मेला समिति की मांग पर एसडीओ ने सीओ को रथ मेला स्थल की जमीन का सत्यापन करने को भी कहा.
अनुमंडल स्तरीय शांति समिति का होगा विस्तार : एसडीओ संदीप दुबे ने कहा कि अब केवल पर्व त्योहार ही नहीं बल्कि समय-समय पर नियमित रूप से शांति समिति की बैठक होगी. इसके पूर्व प्रखंड के लोगों को जोड़ते हुए अनुमंडल स्तरीय शांति समिति का विस्तार होगा. मौके पर बीडीओ पूनम अनामिका, सीओ विनय प्रकाश, इंस्पेक्टर अशोक कुमार,अधिवक्ता विश्वनाथ रथ, जलेश कवि, डॉ डीडी चटर्जी, प्रेम अग्रवाल, राजेश साहू, कार्यपालक पदाधिकारी जितेन्द्र जैसल समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement