चांडिल : चांडिल थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 33 गांव फदलोगोड़ा के समीप सोमवार को चांडिल पुलिस व उड़न दस्ता के टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जेएच05 क्यू 5276 टेंपो में लदा 175 लीटर देशी महुआ शराब को जब्त कर लिया. उक्त विषय की जानकारी संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमल कुमार ने बताया कि आसनबनी पहाड़ किनारे से देशी महुआ शराब जमशेदपुर ले जाया जा रहा था.
इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज गुप्ता व उड़न दस्ता टीम ने फदलोगोड़ा के पास उन्हें धर दबोचा़ जिसमें गिरफ्तार टेंपो चालक मानगो उलीहीह निवासी बोदरा मजुम्दार व सहयोगी आसनवनी निवासी बिंदु मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया़ वही शराब मालिक आसनबनी निवासी बिरु गौड़ फरार है़.