सरायकेला. डायरिया नियंत्रण पखवारा शुरू, जलेश कवि ने कहा
Advertisement
जागरुकता से ही बचाव संभव
सरायकेला. डायरिया नियंत्रण पखवारा शुरू, जलेश कवि ने कहा सरायकेला : स्थानीय सदर अस्पताल में डायरिया नियंत्रण पखवारा की शुरूआत सोमवार को की गयी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी जलेश कवि ने कहा कि बरसात के साथ ही डायरिया जैसी बीमारियां फैलने लगती है. इसके रोकथाम के लिए जागरुकता जरूरी […]
सरायकेला : स्थानीय सदर अस्पताल में डायरिया नियंत्रण पखवारा की शुरूआत सोमवार को की गयी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी जलेश कवि ने कहा कि बरसात के साथ ही डायरिया जैसी बीमारियां फैलने लगती है. इसके रोकथाम के लिए जागरुकता जरूरी है. इसलिए आम लोगों को जागरूक करने के लिए डायरिया नियंत्रण पखवारा का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि उल्टी व दस्त होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें एवं ओआरएस का घोल पीये. सिविल सर्जन डॉ एपी सिन्हा ने कहा कि बरसात के साथ ही डायरिया जैसी बिमारियां होती है.
इससे बचाव के लिए जागरुकता जरूरी है. पखवारा के तहत सदर अस्पताल में ओआरएस का घोल दिया जायेगा. साथ ही प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में भी ओआरएस पाउडर दिया जायेगा. सीएस ने कहा कि उल्टी के साथ दस्त होना डायरिया का लक्षण हो सकता है. ऐसी स्थिति में ओआरएस का घोल अवश्य पीये. मौके पर डॉ केके सहगल, डॉ किरण चोपड़ा, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ बरियल मार्डी व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement