खरसावां : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव रविवार को एक दिवसीय दौरे पर सरायकेला खरसावां पहुंचे. श्री माधव ने खरसावां विस क्षेत्र के दुगनी विजय तारण आश्रम (रामबाबा आश्रम) में भाजपा की सरायकेला खरसावां जिला कार्यसमिति की बैठक में भाग लिया.
बैठक में प्रदेश मंत्री प्रदीप वर्मा, शैलेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, गणेश माहली, शकुंतला माहली आदि उपस्थित है. बैठक में बूथ समिति के गठन, नियमित बैठक करने पर चर्चा हुई. संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श हुई. जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, जिला महामंत्री गणेश माहली समेत पार्टी नेताओं ने बुधवार को विजय आश्रम का दौरा कर आयोजन की रुप रेखा तय की.