साहिबगंज/राजमहल : गंगा सेवा समिति द्वारा रविवार को मुक्तेश्वर धाम गंगा घाट पर गंगा दशहरा पर गंगा आरती का आयोजन किया गया. समिति के सदस्यों ने गंगा मइया को दीप जलाकर आरती लगायी. इस अवसर पर पुरोहित रजय पांउेय, जगदीश शर्मा, प्रमोद पांडेय, राजीव ओझा, शशी सुमन, विष्णु राउत, मनोज तिवारी, पंकज चौधरी, रामदरस यादव, मोनू पाठक सहित दर्जनो लोग शामिल थे.
राजमहल प्रतिनिधि के अनुसार गंगा दशहरा के अवसर पर शहर के सूर्य देवघाट में गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. पुरोहित जनार्दन उपाध्याय ने आरती करायी. इस अवसर पर दीपक रजक धीरज गुप्ता सीपू प्रमाणिक सोहन श्री राम सहित अन्य मौजूद थे