15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ से उतर कर जंगली हाथी पहुंचा किशन प्रसाद दियारा

साहिबगंज : दो माह से साहिबगंज के तालझारी, बोरियो व मंडरो प्रखंड के पहाड़ों व पहाड़ों के बस्ती में उत्पात मचा रहा था. हाथी को ड्राइब कर भगाने में लगी साहिबंज वन प्रमंडल के रेंजर रविंद्र तिवारी, प्रेमचंद्र शुक्ला, कुलपति दास व सरायकेला, बाकुड़ा व गिरिडीह की हाथी भगाओ टीम के सदस्य कड़ी मेहनत कर […]

साहिबगंज : दो माह से साहिबगंज के तालझारी, बोरियो व मंडरो प्रखंड के पहाड़ों व पहाड़ों के बस्ती में उत्पात मचा रहा था. हाथी को ड्राइब कर भगाने में लगी साहिबंज वन प्रमंडल के रेंजर रविंद्र तिवारी, प्रेमचंद्र शुक्ला, कुलपति दास व सरायकेला, बाकुड़ा व गिरिडीह की हाथी भगाओ टीम के सदस्य कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

टीम को रविवार को सुबह 80 प्रतिशत सफलता मिली है. हाथी को पहाड़ से उतार कर किशन प्रसाद दियारा पहुंचाया गया है. डीएफओ मनीष तिवारी ने बताया कि वन विभाग की टीम व हाथी भगाओ दस्ता के सदस्य शनिवार को रात हाथी को ड्राइव करते हुये जोकमारी, सालखन, मारीकुटी पहाड़, चढ्ढा एवं चढ्ढा का माइंस करमबस्ती होते हुये रेलवे लाइन व एनएच 80 पार कर किशन प्रसाद दियारा पहुंचाया गया. किसन प्रसाद दियारा में हाथी की स्थिति की जानकारी नहीं मिल रही है.

एक घर को किया क्षतिग्रस्त : शनिवार रात हाथी ने पहाड़ से उतरने के क्रम में क्रम पहाड़ के बस्ती में घुस कर एक घर क्षतिग्रस्त कर दिया. घर में रखे अनाज व सभी सामान को बरबाद कर दिया. जबकि किसी प्रकार का जान माल की क्षति नहीं हुई है.

किसन प्रसाद दियारा के मुखिया को विभाग ने किया अलर्ट : साहिबगंज वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने बताया कि हाथी के किशन प्रसाद पहुंचने की सूचना किशन प्रसाद पंचायत के मुखिया विमला देवी को दी गयी है. साथ ही दियारा क्षेत्र के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें