17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

38 दिनों में सात को मौत की नींद सुलाया

हाथी का आतंक. तालझारी, मंडरो व बोरियो के दर्जनों गांवों के ग्रामीण दहशत में पिछले दो माह से जिलेवासी हाथी के आतंक से दहशत में हैं. कई टीम हाथी को भगाने का प्रयास कर चुकी है. बावजूद हाथी को खदेड़ने में नाकाम रहे. ना ही वन विभाग पटाखों का इंतजाम कर पा रहा है.दहशत से […]

हाथी का आतंक. तालझारी, मंडरो व बोरियो के दर्जनों गांवों के ग्रामीण दहशत में

पिछले दो माह से जिलेवासी हाथी के आतंक से दहशत में हैं. कई टीम हाथी को भगाने का प्रयास कर चुकी है. बावजूद हाथी को खदेड़ने में नाकाम रहे. ना ही वन विभाग पटाखों का इंतजाम कर पा रहा है.दहशत से दर्जनों गांवों के ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं.
साहिबगंज : जिले में पिछले 38 दिनों से जंगली हाथी के उत्पात से तालझारी बोरियो, मंडरो प्रखंड के दर्जनों गांवों के ग्रामीण दहशत में है. जंगली हाथी ने 38 दिनों के अंदर सात को मौत की नींद सुला दिया है. आधे दर्जन ऊपर लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. हालांकि वन प्रमंडल साहिबगंज द्वारा जंगली हाथी को भगाने के लिये बाहर से दो दर्जन लोगों को बुलाया गया है. हाथी भगाने की टीम दिन रात भर पहाड़ पर कैंप कर भगाने हर संभव प्रयास कर रही है.
क्या कहते हैं डीएफओ
जंगली हाथी ने पिछले दो माह से साहिबगंज जिले के तालझारी, बोरियो, मंडरो व सदर प्रखंड उत्पात मचा रखा है. हाथी को भगाने के लिये विभाग प्रयासरत है. हाथी भगाने के लिये बाहर से दो टीम एक सप्ताह पूर्व से कार्य कर रही है. उम्मीद है कि दो चार दिनों में टीम को सफलता मिलेगी.
मनीष तिवारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें