Advertisement
पूर्व विधायक संजय यादव की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कर रही छापामारी
साहिबगंज : गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक संजय यादव पर बांका थाना में रंगदारी सहित अन्य मामले को लेकर बांका पुलिस बिहार सहित झारखंड के कई क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है. इसी दौरान पिछले सप्ताह से बांका पुलिस व साहिबगंज के पुलिस के सहयोग से सकरीगली सहित कई स्थानों पर छापेमारी की, परंतु […]
साहिबगंज : गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक संजय यादव पर बांका थाना में रंगदारी सहित अन्य मामले को लेकर बांका पुलिस बिहार सहित झारखंड के कई क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है. इसी दौरान पिछले सप्ताह से बांका पुलिस व साहिबगंज के पुलिस के सहयोग से सकरीगली सहित कई स्थानों पर छापेमारी की, परंतु पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा.
इधर, मंगलवार रात एएसपी मिथिलेश कुमार झा के नेतृत्व में एक टीम पुन: साहिबगंज पहुंची. बता दें कि पुलिस संजय यादव के मोबाइल लोकेशन पर नजर बनाये हुई है. उनका कॉल डिटेल निकाल रखी है. कॉल डिटेल के साथ साहिबगंज पहुंची. एसपी पी मुरूगन से मुलाकात कर सहयोग मांगा. 11 बजे पत्थर व्यवसायी जयप्रकाश यादव के ड्राइवर मो छोटू को मजहर टोला से उठाया.
छोटू को साथ में लेकर पुलिस जयप्रकाश यादव उर्फ मुंगेरी यादव के पुत्र हंसराज से पूछताछ की. हंसराज ने एएसपी मिथिलेश झा को बताया कि कारोबार के सिलसिले हमारी बात उनसे होती है. हमारे प्लांट के निकट ही संजय यादव भी प्लांट लगा रहे हैं. एएसपी ने कहा कि अगर पुन: बात होती है तो सूचना देेंगे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली है संजय यादव ने संत जेवियर स्कूल के निकटएक मकान भाड़ा ले रखा है और वहीं रह रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement