29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दल-बदलू नेताओं से बचे जनता

कोटालपोखर : झाविमो अल्पसंख्यक मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष खालिद खलील ने कहा है कि केंद्र की सांप्रदायिक शक्तियों को हर हाल में रोका जायेगा. वे बुधवार को कोटालपोखर के श्रीकुंड उच्च विद्यालय मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. बता दें कि इस कार्यक्रम में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल, महासचिव प्रदीप यादव व सबा […]

कोटालपोखर : झाविमो अल्पसंख्यक मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष खालिद खलील ने कहा है कि केंद्र की सांप्रदायिक शक्तियों को हर हाल में रोका जायेगा. वे बुधवार को कोटालपोखर के श्रीकुंड उच्च विद्यालय मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. बता दें कि इस कार्यक्रम में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल, महासचिव प्रदीप यादव व सबा अहमद भी आने वाले थे. लेकिन अनायास किसी कारणों से उनके आने का कार्यक्रम स्थगित हो गया. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे.

कहा कि अल्पसंख्यक छात्र-छात्रओं के लिए एक भी मुसलिम विश्वविद्यालय राजमहल लोस में नहीं खुल पाया. 592 मदरसा का अनुदान हो या पारा शिक्षकों का स्थायीकरण इन सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को गंभीरता से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हमेशा से आवाज उठायी है. राजमहल लोकसभा के प्रत्याशियों पर हमला करते हुए कहा कि दल बदलू नेताओं से जनता को बचना चाहिए. झाविमो ने राजमहल लोस चुनाव में डॉ अनिल मुमरू को मैदान में उतारा है. महेशपुर विधायक सोरेन ने भी सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप भगत ने किया.

वहीं खालिद खलील लालबथनी में भी कार्यक्रम में हिस्सा लिये और लोगों को संबोधित किये. मौके पर विधायक मिस्त्री सोरेन, रामानंद शाह, सरफराज आलम, अनील यादव, पूनम किरण चौरसिया, महेंद्र पौद्दार सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें