उधवा : प्रखंड क्षेत्र के उत्तर पलाशगाछी पंचायत के दर्जनों कार्डधारियों ने राशन दुकानदार द्वारा मार्च एवं अप्रैल माह का राशन वितरण नहीं किये जाने को लेकर मंगलवार को सीओ सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी यामुन रविदास को डीसी के नाम एक आवेदन दिया. आवेदन में उल्लेख किया गया है कि उत्तर पलाशगाछी पंचायत के जनवितरण प्रणाली के छह दुकानदार दुबरी शेख, उमेद अली, सैफुदीन शेख, अब्दुल शेख, महमूद शेख, रेजिना बीबी ने मार्च और अप्रैल माह का राशन सामग्री कार्डधारियों को आपूर्ति नहीं की है तथा राशन सामग्री की कालाबाजारी कर दी गयी.
कार्डधारकों से डाटा इंट्री के नाम पर राशन दुकानदारों द्वारा कार्ड जमा ले लिया गया और कार्ड में मार्च एवं अप्रैल महीने का राशन अंकित किया गया है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने 11 मई को पंचायत में बैठक बुलायी पर राशन दुकानदार उपस्थित नहीं हुये. इस संबंध में उत्तर पलाशगाछी पंचायत के नाकीटोला,आजुलटोला, खट्टीटोला, आनुटोला एवं असगार टोला के मो हसमुदीन, निवारण रविदास, अुसर शेख, आएसा बीबी, शाहजादी बीबवी, कुलसुम बीवी, रोजीना बीवी, नाश्तारा बीवी, हमफुल बीवी, नासीमा बीवी, सामेना बीवी, राशिदा बीवी, रेहाना बीवी सहित दर्जनों कार्डधारियों ने कार्रवाई की मांग की है. मामले में प्रभारी एमओ यामुन रविदास ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.