साहिबगंज : दस सूत्री मांगों को लेकर शिवसेना की जिला इकाई ने जिला प्रमुख एम तिवारी के नेतृत्व में समाहरणालय के समक्ष सोमवार को धरना- प्रदर्शन किया. इन मांगों में बोरियो प्रखंड के मनरेगा, बरहेट बिरसा मुंडा आवास योजना की उच्च स्तरीय जांच, वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 में बोरियो, राजमहल, उधवा एवं बरहरवा में मनरेगा द्वारा निर्मित पशु शेड,
चबूतरा, डोभा एवं मनरेगा की जांच, बोरियो प्रखंड के मड़वा में मनरेगा एवं महिला बाल विकास द्वारा निर्मित आंगनबाडी केंद्र के निर्माण में अनियमितता, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कुसुमपोखर बोरियो के पारा शिक्षक की गतिविधि की जांच व सेवा समाप्त करने की मांग सहित मेसो परियोजना के कनीय अभियंता पर प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश का शीघ्र पालन करने, मिर्जाचौकी व रिसौड़ मोड खनन चेकनाका पर जारी अवैध वसूली अविलंब बंद हो शामिल हैं. इन मांगों पर 72 घंटे में कार्रवाई की मांग की है. नहीं तो राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है. धरना में मुख्य रूप से अमरजीत ठाकरे, अभिमन्यु मंडल, एम तिवारी, शंकर मंडल, मिथुन कुमार, सुबोल साह, अरुण मंडल, राजदीप मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.