जसीडीह : जसीडीह स्टेशन परिसर से चोरी के 98 स्मार्ट मोबाइल फोन के साथ जसीडीह जीआरपी ने तीनपहाड़ के दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दोनों युवक ट्रोली बैग में लाखों के मोबाइल फोन को लेकर गोरखपुर से जसीडीह आ रहे थे. जानकारी के अनुसार, बीती रात जीआरपी व आरपीएफ टीम जसीडीह स्टेशन पर गश्ती कर रहा था. इसी क्रम में दो व्यक्ति को दो लाल रंग के ट्रॉली बैग के साथ डाउन पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन से उतर कर भागते हुए देखा.
Advertisement
जसीडीह स्टेशन से 98 मोबाइल के साथ तीनपहाड़ के दो आरोपित गिरफ्तार
जसीडीह : जसीडीह स्टेशन परिसर से चोरी के 98 स्मार्ट मोबाइल फोन के साथ जसीडीह जीआरपी ने तीनपहाड़ के दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दोनों युवक ट्रोली बैग में लाखों के मोबाइल फोन को लेकर गोरखपुर से जसीडीह आ रहे थे. जानकारी के अनुसार, बीती रात जीआरपी व आरपीएफ टीम […]
जसीडीह स्टेशन से …
इसके बाद पुलिस ने दोनों युवक को पीछा कर पॉटिको के पास पकड़ लिया. जीआरपी के हवाले कर दिया. घटना की काफी छानबीन करने के बाद पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि दोनों युवक अर्जुन महतो और राहुल कुमार साहेबगंज जिला के तीनपहाड़ क्षेत्र के रहनेवाले हैं.
चोरी के मोबाइल को झारखंड में खपाने का चलता है खेल
बताया जाता है कि दोनों युवक कई माह से गोरखपुर से चोरी की गयी कीमती स्मार्ट फोन को साहेबगंज जिला में लाकर झारखंड के कई अन्य जिला समेत बंगाल तक खपाने का काम कर रहा था. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस की ओर से स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाकर दोनों युवक को हिरासत में लिया गया. साथ ही उन्होंने बताया कि घटना को लेकर थाना कांड संख्या 34/17 के तहत मामला दर्ज कर दोनों युवक को हिरासत में भेज दिया है.
गोरखपुर से चोरी हुई थी ये मोबाइल
गुप्त सूचना पर आरपीएफ-जीआरपी ने बिछा रखा था जाल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement