हाथी ने छह घरों को किया क्षतिग्रस्त. दहशतगर्द ग्रामीणों ने वन अधिकारी से पूछा
Advertisement
साहब ! कब आयेगा आपका पटाखा
हाथी ने छह घरों को किया क्षतिग्रस्त. दहशतगर्द ग्रामीणों ने वन अधिकारी से पूछा जिले के विभिन्न प्रखंडों में जंगली हाथी का आतंक जारी है. एक बार फिर हाथी ने तौफिर पंचायत में घुस कर उत्पात मचाया है. गजराज के आतंक से लोगों में दहशत है. हाथी ने गांव के छह घरों को क्षतिग्रस्त कर […]
जिले के विभिन्न प्रखंडों में जंगली हाथी का आतंक जारी है. एक बार फिर हाथी ने तौफिर पंचायत में घुस कर उत्पात मचाया है. गजराज के आतंक से लोगों में दहशत है. हाथी ने गांव के छह घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है.
साहिबगंज : प्रखंड के दुर्गा टोला बीरबल कांदर व बड़ा तौफिर पंचायत क्षेत्र के पहाड़ों में जीवन यापन करने वाले दर्जनों पहाड़िया गांव के ग्रामीण जंगली हाथी के दहशत से रात जगा करने को विवश हैं. मंगलवार की देर रात दुर्गा टोला पंचायत क्षेत्र के मीरा पहाड़ व नवगाछी पहाड़ गांव में एक जंगली हाथी दोबारा जमकर उत्पात मचाते हुए लगभग 6 घरों को तबाह कर दिया गया.
मीरा पहाड़ के चैता पहाड़िया, डोमन पहाड़िया, दुलो पहाड़िया व केलाबाड़ी के धर्मा पहाड़िया व गोपाल के घर को क्षतिग्रस्त करते हुए घर में रखे रोजमर्रा के सभी सामानों सहित राशन कार्ड व कागजात नष्ट कर दिया. इधर पीड़ित ग्रामीणों ने बुधवार को डीएफओ को लिखित आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement