साहिबगंज : शहर के टाउन हॉल में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया. जिसमें 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. निर्णायक मंडल के प्रतिनिधि श्याम विश्वकर्मा ने जांच के बाद सीनियर वर्ग में प्रथम मनीष कुमार गुप्ता, शिबू सोरेन कॉलेज बोरियो, द्वितीय सुभम कुमार बड़तल्ला स्ट्रीट, तृतीय प्रगति सिंह साहिबगंज, संतावना पुरस्कार जीतू कुमार साहिबगंज कॉलेज, सुशांत वर्मा साउथ कॉलोनी के रहे.
वहीं जूनियर वर्ग में प्रथम अर्पिता कुमारी गुप्ता, द्वितीय पूजा कुमारी, तृतीय मुस्कान कुमारी रही. अवसर पर नप अध्यक्ष राजेश गोंड,नप पदाधिकारी सह सीओ रामनरेश सोनी, डॉ रंजीत सिंह, साचेका सचिव सुनील शर्मा, विनोद यादव, अनुराग सिंह, चित्रकार श्याम विश्वकर्मा ने विजयी प्रतिभागी को पुरस्कृत किया.