साहिबगंज : सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण वातावरण में सभी होली मनाये. यह बातें एसडीओ महेश कुमार संथालिया ने गुरुवार को दोपहर 3:30 बजे नगर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि रंगों का त्योहार होली आपसी भाईचारे का पर्व है. उन्होंने रंगों से परहेज करने वाले व्यक्ति को घर से ना निकलने की हिदायत दी.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगा है. इसलिए हुड़दंग नहीं मचाये. वही डीएसपी शशिभूषण ने कहा कि होलिका दहन की शाम से होली के दोपहर तक नगर व जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र में संबंधित थाने के पदाधिकारी गश्ती करते रहेंगे.