Advertisement
साहेबगंज-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन में डकैती
तीनपहाड : साहेबगंज-तीनपहाड़ रेलखंड पर करणपुरातो रेलवे स्टेशन के समीप हथियारबंद अपराधियों ने साहेबगंज-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन में गुरुवार की रात्रि करीब 8 बजे डकैती की घटना को अंजाम दिया. 53406 डाउन साहेबगंज-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन के महाराजपुर रेलवे स्टेशन से खुलते ही अपराधियों का तांडव शुरू हो गया. देसी कट्टा का भय दिखाकर सात यात्रियों से […]
तीनपहाड : साहेबगंज-तीनपहाड़ रेलखंड पर करणपुरातो रेलवे स्टेशन के समीप हथियारबंद अपराधियों ने साहेबगंज-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन में गुरुवार की रात्रि करीब 8 बजे डकैती की घटना को अंजाम दिया.
53406 डाउन साहेबगंज-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन के महाराजपुर रेलवे स्टेशन से खुलते ही अपराधियों का तांडव शुरू हो गया. देसी कट्टा का भय दिखाकर सात यात्रियों से लगभग 1 लाख रुपये व मोबाइल लूट लिया. घटना को अंजाम देकर अपराधी करणपुरातो रेलवे स्टेशन में उतर गये. बिहार के भागलपुर जिले के शिवनारायणपुर निवासी मो. साबिर की अपराधियों ने मोबाइल सहित नकद राशि ले ली. उसने बताया कि अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने की जब ट्रेन सुरक्षा में तैनात जवानों को सूचना दी गई तो कोई खास पहल नहीं की गयी. ऐसी घटना ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है.
कहते हैं थाना प्रभारी : बरहरवा रेल थाना प्रभारी अर्जुन तिवारी व साहेबगंज रेल थाना प्रभारी ने कहा कि घटना की कोई सूचना नहीं है और न ही किसी ने इसकी लिखित सूचना दी है.
कहते हैं एएसएम : तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन के एएसएम नीतिश कुमार ने बताया कि एक पीड़ित द्वारा घटना की लिखित सूचना दी गयी थी. उपरोक्त जानकारी को कंट्रोल मालदा को भेज दिया गया था. बाद में पीड़ित ने शिकायत को वापस ले लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement