21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुल्हन की तरह सजा शहर कई जगह लगे तोरण द्वार

तैयारी . पीएम आगमन पर पूरा शहर बैनर, हॉर्डिंग से पटा पीएम आगमन को लेकर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. बुधवार देर शाम तक कई मंत्री व जिले के आलाधिकारी पहुंच गये थे. कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता तैयारी की गयी है. साहिबगंज : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

तैयारी . पीएम आगमन पर पूरा शहर बैनर, हॉर्डिंग से पटा

पीएम आगमन को लेकर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. बुधवार देर शाम तक कई मंत्री व जिले के आलाधिकारी पहुंच गये थे. कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता तैयारी की गयी है.
साहिबगंज : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर साहिबगंज शहर पूरी तरह सज-धज कर तैयार हो गया है. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए की जा रही तैयारी अंतिम चरण में चल रहा है. शहर के हर गली मुहल्ले पूरी तरह से सुसज्जित किये गये हैं. पूरा शहर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाये जा रहे बैनर और फ्लैक्स से पटा हुआ है. डीपीआरओ प्रभात शंकर ने बताया कि लाइटिंग की इतनी अच्छी व्यवस्था की गयी है कि रात्रि में भी दिन सा नजारा दिख रहा है.
पूरे साहिबगंज का दृश्य काफी मनोरम एवं मन को मोहने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छह अप्रैल को कार्यक्रम को देखते हुए शहर के विधि व्यवस्था को भी काफी चाक-चौबंध किया गया है. शहर के अंदर आने वाली गाड़ियों तथा शहर से बाहर जाने वाली गाड़ियों के अलावा शहर के अंदर नियमित रूप से चलने वाली गाड़ियों को यातायात संबंधित नियमों को पालन करने के लिए उचित निर्देश दिये गये है और उसे तीन चार दिन पहले से ही सारी नियमों को पालन कराया जा रहा है
ताकि छह अप्रैल को यातायात से संबंधित कोई समस्या न आये. प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान का भी काफी ख्याल रखा जा रहा है. पूरे शहर में नगर परिषद द्वारा साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की गयी है. जगह-जगह सफाई कर्मियों को मुस्तैद किया गया है एवं उनके द्वारा साफ-सफाई, ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव समय-समय पर किया जा रहा है. इस अभियान में जिला प्रशासन के अलावा शहरवासियों की भागीदारी भी काफी महत्वपूर्ण एवं सराहनीय है.
शहरवासियों का कहना है कि प्रधानमंत्री अगर हमारे शहर में आते है तो एक अच्छा संदेश लेकर जायें. साहिबगंज शहर के जिस मैदान पर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होना है. उस स्थान को भी काफी सुसज्जित एवं सुरक्षित बनाया गया है. जहां नरेंद्र मोदी का अभिभाषण होगा वहां लगभग दो से ढ़ाई लाख तक के बैठने की एवं अभिभाषण सुनने की समुचित व्यवस्था की गयी है. जिला प्रशासन साहिबगंज में होने वाले नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं ताकि साहिबगंज के साथ साथ पूरे संताल परगना कानाम रोशन हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें