साहिबगंज : बोरियो प्रखंड के मोती पहाड़ी गांव में पांच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर पतंजलि योग समिति के जिला योग प्रचारक सावंत शेखर संतोष के नेतृत्व में शुरू हुआ.
प्रथम दिन भस्त्रिका, कपालभांति, अनुलोम विलोम सहित आठ प्रणायाम व उससे होने वाले फायदे के बादे में बताया गया. योगिक जौगिंग सूर्य नमस्कार सिखायी गयी. इस अवसर पर प्रीतम कुमार, जयप्रकाश पंडित, गोपी पंडित, जीतेंद्र पंडित, जवाहर लाल पंडित, माया लाल साह, महादेव लाल ठाकु, भवेश ठाकुर, राजू पंडित, पंकज पंडित आदि थे.