साहिबगंज : आयकर विभाग देवघर व साहिबगंज की टीम ने गुरुवार को महाजनपट्टी स्थित गणेश तंबाकूवाला के अनाज दुकान व गोदाम के यहां सर्वे किया. बताया जाता है कि नोटबंदी के तुरंत बाद उक्त दुकान से करीब 25 लाख का लेन-देन हुआ. इसी को लेकर टीम सर्वे करने पहुंची. जितना टर्न ओवर हुआ है, उसमें से स्टॉक को पदाधिकारी ने नोट कर लिया है.
दुकानदार ने सीए के माध्यम से रिपोर्ट देने की बात कही. मौके पर नोटबंदी के समय किया गया नगद लेन देन को घंटों खंगाला गया. टीम ने दुकान के बिक्री पंजी, बैंक चेक व नगद भुगतान का लेखा-जोखा, क्रय पंजी, स्टॉक पंजी व बैंक ट्रांजेक्शन की जांच की. वहीं दुकान में रखे हुए अनाज के बोरे सहित सभी सामान की मूल्य निर्धारित किया. जांच टीम ने दुकान के गणेश तंबाकूवाला सहित अन्य दाे लोगो से भी पूछताछ की.